परंपरानुसार विवाह के पूर्व मंगल गीत, हल्दी चंदन और निभाई गई मेहंदी की रस्म।
खंडवा : देव उठनी प्रबोधिनी एकादशी पर सनातन धर्मावलंबीयों द्वारा घरों सहित नगर के अनेक मंदिरों में तुलसी विवाह का आयोजन हुआ। वही किशोर नगर जूनियर एलआईजी स्थिति भगवत कृपा भवन के समीप कार्तिक मास एकादशी पर तुलसी विवाह पश्चात प्रसादी का वितरण भी किया गया। इस दौरान किशोर नगर क्षेत्र ढोल धमाकों एवं गगनभेदी आतिशबाजी से गुंजायमान हुआ। पं गुणवंत चौरे (पी गुजराती) के निर्देश एवं मंत्र उच्चारण के मध्य हवन यज्ञ, पूजन एवं तुलसी विवाह का परंपरागत रुप से आयोजन किया गया। यह जानकारी देतें हुए किशोर नगर रहवासी संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि देव उठनी एकादशी पर शाम सूर्यास्त के पश्चात गोधुलि बेला में ढोल धमाकों के साथ विवाह पूर्व परंपरागत रुप से भगवान श्री कृष्णजी (लड्डू गोपाल जी) शालिग्राम एवं तुलसी माता का बाना भी निकाला गया। तुलसी माता एवं भगवान श्री कृष्ण के जयकारों की गूंज से किशोर नगर क्षेत्र गुंजायमान हुआ। गीतों भजनों पर भाव विभोर होकर मातृशक्ति जमकर झुमी। गन्ने की झोपड़ी बनाकर उसमें लड्डू गोपाल स्वरुप भगवान श्री को रख पूजन अर्चन किया गया। पूजन के दौरान बौर, भाजी, आंवला उठों, देव सांवला के जयकारो एवं शंख, घंटी बजा कर चार माह तक निंद्रा में लीन भगवान श्री हरि विष्णु जी एवं देवों को जगाते हुए सर्व मंगल की कामना क्षेत्रवासियों द्वारा की गई। तुलसी के पास शालिग्राम रखकर श्रद्धा पूर्वक पूजन अर्चन किया गया। आयोजन के दौरान मंगल गीत, मेहंदी रस्म, फल दान, पैरावनी, बारातियों का स्वागत, विवाह आदि की सभी रस्म पूरी कर विवाह संपन्न किया गया। इस शुभ मौके पर शिवनारायण लाड़, महेंद्र चौंहान, रिषभ दिनेश राठोंर, हेमंत निर्मल मंगवानी, जानकी अग्रवाल, अंगूरी गुजर, अनीता चौरे (कथावाचक), संगीता लाड़, अनीता तोमर, आरती चित्तौडें, रंजीता श्रीवाल चौहान, नेहा मंगवानी, जया खांडेल, ममता राठौर, अंजुला चित्तौडें, ज्योति मंगवानी, कलाबाई यादव, पलक गाठे, किशोर नगर क्षेत्रवासी आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की मातृशक्ति मौजूद थीं।