- नर्मदा पुरम/कन्हैयालाल वर्मा/
शहर के समीपस्थ ग्राम बड़ोदिया कला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । कथा आयोजन ग्राम वासियों द्वारा अयोध्या में श्री रामलला की हो रही प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। कथा के चौथे दिवस महाराज पंडित कृष्ण चैतन्य ने भगवान श्री कृष्ण के सारगर्भित प्रसंगों का वर्णन किया। कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया। महाराज चैतन्य ने कहा कि यदि किसी की रक्षा के लिए हमें झूठ भी बोलना पड़े तो वह पाप नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं है। राजा बलि ने प्रेम के कारण ही भगवान का दिल जीता था। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में महाराज श्री ने भगवान नरसिंह की कथा का वर्णन किया। इसके साथ ही उन्होंने धर्म रक्षा, गौ रक्षा के बारे में भी लोगों को समझाया। साथ ही उन्होंने भक्त प्रहलाद को सर्वश्रेष्ठ भक्त बताया और उनकी महिमा सुनाई। दोपहर को प्रतिदिन आयोजित होने वाली कथा में आसपास के ग्राम के श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722