टीकमगढ़/छतरपुर।थाना बक्सवाहा अंतर्गत ग्राम चौरई में कल दिनांक 5 जून 2023 को दलित परिवार की घोड़े पर राछ ग्राम में फिराने के बाद एक पक्ष द्वारा विवाद किया गया और पथराव किया गया जिस पर थाना बक्सवाहा में अपराध क्रमांक 134/23 धारा 341,353,332,186,147,148,149,506 ipc तथा ऐस सी/एस टी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
आज दिनांक 06.06.23 को आईजी सागर जॉन प्रमोद वर्मा , डीआईजी छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार, एसपी छतरपुर अमित सांघी , एडिशनल एसपी विक्रम सिंह के दिशा निर्देश पर एसडीओपी बड़ामलहरा शशांक जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर ग्राम चौरई में टीम द्वारा आरोपियों के घर दबिश दी गई।
जिसमें मुख्य आरोपी समेत 4 अन्य आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया।
अन्य फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
ग्राम में आज एसडीओपी बड़ामलहरा शशांक जैन के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया एवं शांति व्यवस्था हेतु पुलिस बल को तैनात किया गया है।