बनखेड़ी : गत दिवस बनखेड़ी की ग्राम पंचायत डूमर में दूधी नदी में डूबे पांचों बच्चों के शव रेस्क्यू टीम द्वारा प्राप्त कर लिए गए हैं। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार पांचो बच्चों के परिजनों को तत्काल 5-5 हजार रूपये की अंत्येष्टि सहायता दी गई हैं। आरबीसी 6 (4)के तहत भी मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही हैं।
एसडीएम पिपरिया श्री संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि घटना में समीर वंशकार उम्र 14 वर्ष, अनिकेत अहिरवार उम्र 18 वर्ष, दीपेश अहिरवार उम्र 16 वर्ष, किशन अहिरवार उम्र 18 वर्ष एवं करण अहिरवार उम्र 18 वर्ष की मृत्यु हुई है। पांचो बच्चे ग्राम पंचायत डूमर के निवासी हैं।