आप जीते तो EVM हीरो, हारे तो EVM जीरो’, राहुल गांधी के बयान पर बोल ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी को पूरी तकत से निभाउंगा. राहुल गांधी के ईवीएम वाले बयान पर सिंधिया ने कहा कि आप जीते तो ईवीएम हीरो और अगर आप हार गए तो ईवीएम जीरो. ये कांग्रेस की नीति नहीं चलेगी. देश की जनता कांग्रेस की नीति को जान चुकी है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं गुना, शिवपुरी और अशोकनगर की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं. उन्होंने हमें आशीर्वाद दिया. मैं मध्य प्रदेश की जनता का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि 29 की 29 सीटों पर भाजपा का परचम लहराया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों ने लोकसभा चुनाव 2024 में नया इतिहास रच दिया. सिंधिया ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमें मिली उसको पूरी ताकत से निभाएंगे. सिंधिया ने राहुल गांधी के ईवीएम वाले सवाल पर जवाब दिया.