बैतूल में अब उपलब्ध कोरिया आयातित मशीनों द्वारा संपूर्ण बॉडी का मसाज थेरेपी मात्र केवल ₹100 में, बैतूल टिकरी बच्चा जेल स्थित आरोग्य होम्योपैथिक मसाज थेरेपी सेंटर एवं आरोग्य होम्योपैथिक क्लिनिक में उपलब्ध हुई सुविधा.
बैतूल में अब उपलब्ध कोरिया आयातित मशीनों द्वारा संपूर्ण बॉडी का मसाज थेरेपी मात्र केवल ₹100 में, बैतूल टिकरी बच्चा जेल स्थित आरोग्य होम्योपैथिक मसाज थेरेपी सेंटर एवं आरोग्य होम्योपैथिक क्लिनिक में उपलब्ध हुई सुविधा.
बैतूल, बैतूल शहर के टिकरी क्षेत्र बच्चा जेल स्थित आरोग्य होम्योपैथिक मसाज थेरेपी सेंटर एवं आरोग्य होम्योपैथिक क्लिनिक में कोरिया आयातित मशीनों द्वारा पूरी बॉडी की थेरेपी मसाज की सुविधा उपलब्ध हो गई है यह एक ऐसी सुविधा है जो पूरे बैतूल जिले में उपलब्ध नहीं है.
उपरोक्त उल्लिखित मसाज एवं थेरेपी मशीनों द्वारा पूरी बॉडी की कंप्यूटराइज्ड मेथड से शरीर के सभी अंगों को स्कैन कर थेरेपी मसाज की जाती है।
आरोग्य होम्योपैथिक मसाज थेरेपी सेंटर एवं क्लिनिक के संचालक डॉ अभिनव मालवीय ने बताया कि हमारे थेरेपी मसाज सेंटर एवं क्लीनिक में विदेश कोरिया द्वारा आयत की गई कंप्यूटराइज मसाज थेरेपी मशीन द्वारा पूरी बॉडी का स्कैन कर थेरेपी ट्रीटमेंट किया जाता है।
डॉक्टर मालवीय ने बताया कि
मात्र ₹100 में 1 घंटे मसाज एवं थेरेपी ट्रीटमेंट मशीन द्वारा किया जाता है। जिसमें मशीन द्वारा घुटने कंधे गर्दन पीठ हाथ पैर पंजे सर का ऑटोमेटिक स्कैन किया जाता है और मशीन द्वारा ही संपूर्ण बॉडी की मसाज थेरेपी की जाती है। आरोग्य मसाज थेरेपी सेंटर पर यह मशीन द्वारा मसाज थेरेपी सुविधा 7 दिन 15 दिन एवं 30 दिन के पैकेज में उपलब्ध है।
आगे डॉक्टर मालवीय ने बताया कि यह मसाज थेरेपी सुविधा आम जनसाधारण एवं खास सभी के लिए उपलब्ध करा दी गई है।
डॉ अभिनव मालवीय ने बताया कि उनके क्लीनिक में मसाज थेरेपी लेने के लिए चिकित्सक तक लोग भी आते हैं। थेरेपी मसाज ट्रीटमेंट लेने के लिए आरोग्य होम्योपैथी थेरेपी मसाज सेंटर और डॉ अभिनव मालवीय के मोबाइल नंबर 7987373396 एवं 8839383273 पर कॉल कर अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं