इटारसी: जरूरतमंद स्कूली छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों का वितरण समाजसेवी श्रद्धा अग्रवाल द्वारा किया गया। जिसमें रानी अवंति हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रायें ट्विंकल मालवीय, श्वेता मिर्धा, रानी बुलकुंडे को पाठ्यपुस्तकों को पाने का लाभ मिला। स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में इस पहल का स्वागत किया है। इस दौरान लायंस क्लब कपल एवं वैश्य महासम्मेलन की अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने कहा है कि उनकी पुत्री लीड्स यूनिवर्सिटी इंग्लैंड में कार्यरत है और उसकी पहली सैलेरी से इन छात्राओं को पुस्तक देने का प्रबंध किया गया हैं। बेटी का प्रण था कि उनकी प्रथम सैलरी से शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की मदद की जाए। उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी ने विदेश में अपनी पढ़ाई की शुरुआत की थी ओर काफी संघर्षों के बाद उन्होंने यह मुकाम पाया था। उनकी बेटी की तरह हर बेटी का सपना उच्च शिक्षा का पूरा हो उसके लिए प्रयासरत है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को सार्थक करने में अग्रसर है। गौरतलब है कि समाजसेवी श्रद्धा अग्रवाल वंशिका डांस एकेडमी एवं योग केंद्र माध्यम से नृत्य कला के साथ योग भी सिखाती है। साथ ही पीड़ित मानवता के हित मैं मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट एवं भारत विकास परिषद इटारसी की अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहीं हैं।