इटारसी: शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2024 -25 की राष्ट्रीय कैडेट कोर( NCC) बालक तथा बालिका इकाई की द्वितीय चरण की भर्ती प्रक्रिया संपन्न । यह भर्ती महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, कर्नल हरप्रीत सिंह तथा मेजर डीके शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस भर्ती में एनसीसी CTO डॉ.मनीष चौरे, श्रीमति श्रुति एवम 13 एमपी बटालियन नर्मदापुरम से बीटीआई हवलदार टिंकू कुमार भर्ती करने के लिए उपस्थित रहे।
महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों द्वारा 1600 एवं 1200 मीटर दौड़ लगाई, पुशअप, चिन अप, बेंड, ऊंचाई, वजन एवं साक्षात्कार किया गया इस तरह विद्यार्थी का शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण के आधार पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न की गई ।
चयनित विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्य डॉ राकेश मेहता एवं खेल अधिकारी संजीव कैथवास के मार्गदर्शन में शासन द्वारा चलाए जा रहे अंकुर अभियान के अंतर्गत आम, इमली, महुआ, आमला, कटहल, बड़, बादाम, अशोक, शीशम, सागोन, डहरिया, पीपल, नीम, शहतूस आदि पौधे रोपित करके पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। साथ ही वायुदूत ऐप पर पौधे रोपित करते हुए फोटो कैप्चर की।