प्रजापति समाज के आराध्य देव श्री दक्ष प्रजापति महाराज जी की जन्म जयंती 27 जुलाई 2024 उनके फोटो चित्र पर पुष्प माला अर्पण कर इटारसी नगर में प्रजापति समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर दक्ष महाराज के जीवनी पर प्रकाश डालकर उनकी महानताओं का परिचय दिया एवं समाज हमेशा आगे उन्नति प्राप्त करें और हमेशा समाज संगठित रहे की कामना की गई। इस शुभ मौके पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी भागचंद चौधरी, युवा समाजसेवी भाई रंजीत प्रजापति, युवा समाजसेवी एनपी प्रजापति, योगेश कुकरेज, राजा प्रजापति, रवि प्रजापति, भगवानदास प्रजापति, शुभम प्रजापति, अमित प्रजापति, रोहित प्रजापति, नितिन प्रजापति, अनिकेत प्रजापति, राहुल प्रजापति, शुभम प्रजापति, पारस प्रजापति, अमित प्रजापति, गुलाब प्रजापति, पूनम प्रजापति ,कार्तिक प्रजापति इत्यादि समाज बंधु उपस्थित रहे।