बबलू निरापुरे आमला
आमला।।बैंकों के राष्ट्रीयकरण दिवस के अवसर पर आज आल इंडिया बैंकिंग एम्प्लाई एशोसिएशन AIBEA के निर्देशानुसार म प्र बैंकिंग एम्प्लाई एशोसिएशन MPBEA के अंतर्गत फेडरेशन आफ बैंकिंग एम्प्लाई एशोसिएशन यूनिट FOBOISU के खंडवा जोन के बैतूल यूनिट के अंतर्गत आमला के मनोज वाधवा के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।बैंकों के राष्ट्रीयकरण दिवस को बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया।सभी ने मिलकर केके काटा और एक दूसरे को मिठाई खिलाई।55 वाँ बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस के मौके पर केनरा बैंक बोडखी आमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वी के पालीवाल स्टेशन प्रबंधक रेल्वे आमला उपस्थित थे।कार्यक्रम में पँजाब नेशनल बैंक,बैंक आफ इंडिया,केनरा बैंक,भारतीय स्टेट बैंक आदि बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं बैंक के स्टाफ उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मनोज वाधवा ने किया।कार्यक्रम में मनोज कुमार,अभिलाष जी,जौंजारे जी,सातनकर जी,शुभम जी,गायत्री जी,ज्योति जी,निशा जी आदि बैंक कर्मी उपस्थित थे वही अन्य अतिथियों में शिवराम सिंह सब इंस्पेक्टर आर पी एफ रेल्वे आमला,अनिल पटेल अध्यक्ष लायन्स क्लब आमला सार्थक,समाजसेवी सुरेंद्र यादव,नीटू अरोरा,देवेंद्र पप्पू ठाकुर,बाला जैन,हेमंत गुगनानी,नरेश भावसार,मनोज विश्वकर्मा,नितेश साहू,सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण,नागरिक गण उपस्थित थे।कार्यक्रम को मुख्य अतिथि वी के पालीवाल,अनिल सोनी एवं ज्योति जी ने भी सम्बोधित किया।