दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोले जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के परिपालन में 21 ग्राम पंचायतों में दुकान आवंटन की कार्यवाही हेतु 2 जनवरी से 13 जनवरी 2023 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि उक्त पंचायतों में पात्र आवेदन प्राप्त न होने की स्थिति में ऑनालाईन आवेदन आमंत्रित किये जाने हेतु 23 जनवरी 2023 तक की वृद्धि की गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी श्रीमती साहू ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की शेष दुकानविहीन ग्राम पंचायतों एवं अधिक पात्र परिवारों वाली ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है जिले में उपलब्ध जानकारी के अनुसार विकासखण्ड विदिशा में 03, कुरवाई में 05, नटेरन में 03, गंजबासोदा में 04, लटेरी में 5, सिरोंज में 01 कुल 21 ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोली जाना शेष हैं।
विकास खण्डवार शासकीय उचित मूल्य दुकानविहीन ग्राम पंचायतों की सूची कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालयो में देखी जा सकती है। शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु वेबसाइट www.rationmitra.nic.in पर पात्र संस्थाओ द्वारा आवेदन किया जा सकता है। उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु निम्नांकित संस्थाए, समूह, समिति पात्र हैं जिनमें वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व-सहायता समूह, संयुक्त वन प्रबंधन समिति शामिल हैं।
उपरोक्तानुसार पात्र संस्थाएं प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान पर पृथक विक्रेता की शर्त पर दुकान आवंटन हेतु निर्धारित समय-सीमा तक ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।
Jansampark Madhya Pradesh