बबलू निरापुरे आमला
*पर्यावरणविद मोहन नागर की प्रेरणा से ग्राम अंधारिया में जनसहयोग से आकार ले रहा ताप्ती उपवन , विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने बताया प्रकृति संरक्षण की अभिनव पहल*
हरियाली अमावस के अवसर पर ग्राम पंचायत अंधारिया में वरिष्ठ पर्यावरणविद् मोहन नागर की प्रेरणा एवम ,प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से संपूर्ण जिले में ताप्ती उपवन निर्माण की श्रृंखला में सघन वृक्षारोपण किया गया।
आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवम वरिष्ठ समाजसेवी एवम पर्यावरणविद् मोहन नागर की गरिमामय उपस्थिति में ग्राम पंचायत अंधारिया के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी संगठनों एवं ग्रामीण जनों ने ग्राम में निर्मित ताप्ती उपवन में विभिन्न प्रजाति के 500से अधिक पौधों का रोपण किया गया।
जल एवं भूमि संरक्षण एवम ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूकता के संदेश के साथ अपने संबोधन में समाजसेवी मोहन नागर ने कहा की प्रकृति जीवन के लिए आवश्यक सभी संसाधन हमे निस्वार्थ देती है लेकिन मानव अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति के विनाश पर तुला है। भारतीय सनातन संस्कृति अरण्य संस्कृति मानी जाती है, सनातन संस्कृति में जल जंगल एवम पर्यावरण संरक्षण का सार निहित है इस संदेश को आगे बड़ा कर वृक्षारोपण के माध्यम से पृथ्वी को उसके मूल रूप में बनाए रखने का कर्तव्य हम सभी का है एवम इस प्रकार के छोटे छोटे आयोजन से ही पृथ्वी को हरियाली का उपहार दिया जा सकता है।
आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा की हल के दशकों में घटित प्राकृतिक आपदा मानव के द्वारा प्रकृति के साथ खिलवाड़ का नतीजा है। पृथ्वी के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है और यह लगातार होती रही तो आने वाले समय मे बड़ा भू भाग जलमग्न हो जायेगा।
धरती के विनाश के लिए यदि मानव जिम्मेदार है तो धरती को बचाने का दायित्व भी मानव का ही है। हम सभी वृक्षारोपण , भूमिगत जल संवर्धन एवम खेती में कीटनाशको के न्यूनतम उपयोग का संकल्प ले कर उसके धरातल पर क्रियान्वयन के लिए गम्भीर प्रयास करे।
भाजपा नेता एवम समाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र गढेकर में ग्राम में वृक्षारोपण एवं भूमिगत जल आवर्धन के उद्धेश्य से विगत वर्षों में किए जा रहे कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया एवम बताया की ग्राम में ताप्ती उपवन अंतर्गत कुल 1100 पौधे लगाए जायेंगे जिनमे आज 500 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों लगाए गए एवम ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में 400 से अधिक कर्रंज के पौधें रोपित किए गए है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सरपंच मिनावती गढेकर , वरिष्ठ नागरिक चितरंजन पटेल भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र गढ़ेकर, नरेंद्र प्रसाद सोनी, धनीराम् गढ़ेकर अरविंद माथनकर प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले लाखन यादव गोपेन्द्र सिंह , हरी मोहबे, लखन चौहान , विक्रम पटेल प्रवीण चौहान अनिल सोनारे अखिलेश झाड़े , जगन चौहान , राजू झाड़े, राजू रहड़वे, कार्तिकराम बारपेटे, जगन् जगन चौहान, जगन नरवरे, दीनानाथ झाड़े, दयाराम मालीव, पवन सोलंकी, योगेश झाड़े सरिता सोलंकी, कुसुम चौहान, शर्मीला रहड़वे, सुनीता, अनिता सोलंकी, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवम मातृशक्ति उपस्थित रही।