मतदान केदो की मतदान सामग्री को वापस लेकर लौट रही बस में लगी आग, मतदान सामग्री उपकरण हुई जलकर खाक, मतदान सामग्रियों का जलना किसी और इशारा तो नहीं….?
गेंद अब चुनाव आयोग के पाले मे, चार बूथो पर पुन मतदान की संभावना”
बैतूल जिले के विकासखंड मुलताई के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में 7 मई मंगलवार रात के मतदान केदो से मतदान सामग्री एवं कर्मचारी दल को लेकर बैतूल वापस लौट रही बस में आग लगसे से बस में रखी 6 मतदान केदो के मतदान उपकरण सामग्री मे आग लगने भारी नुकसान होने की जानकारी है. ज्ञात हुआ है कि 6 मतदान केदो में से चार मतदान केदो की उपकरण सहित सामग्री पूर्णतह जलकर खाक हो गई .
बस में सवार मतदान कर्मियों ने बस की खिड़की और पीछे के दरवाजे को तोड़कर अपनी जान बचाई लेकिन सामग्री उपकरण जलने से नहीं बचा सके. बेचारे मजबूरन बदहवास देखते रहे.
आग में दो मतदान केंद्रों की सामग्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गई है जबकि चार केंद्रों की कुछ–कुछ सामग्री जल गई है। बस से कूदने के कारण कुछ कर्मचारियों को आंशिक चोट आई है। सभी को दूसरे वाहन से सुरक्षित लाया गया है। घटना की जानकारी निर्वाचन आयोग को दे दी गई है।
यहां पर विचार करने लायक है कि अचानक इस प्रकार मतदान केदो की सामग्री वाली बस में ही आग लगना और सामग्री नष्ट होना किसी और अज्ञात कार्यवाही या लापरवाही की ओर इशारा तो नहीं..?
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के कहने अनुसार बैतूल लोकसभा में निर्वाचन का कार्यक्रम था, जो की सकुशल सम्पन्न हुआ था। मतदान प्रतिशत भी बेहतर था। मगर दुर्भाग्य की बात ये हुई की मुलताई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 275, 276, 277, 278, 279, 280 इन छः केंद्रों को लेकर के बस आ रही थी। तभी रास्ते में बस में आग लग गई जिसमे कुछ मतदान सामग्री जली है मगर सभी मतदान दल सुरक्षित हैं। इनमे से दो केंद्रों की मशीनें पूरी तरह से सुरक्षित हैं और बची हुई चार मशीनों में किसी में वीवीपैट जला है किसी में सीयू जला है और किसी का बीयू जला है। बस में तेजी से आग लगने के कारण लोग खुद को बचाने भाग रहे थे तभी ये सामान अंदर रह गया। इलेक्शन कमिशन इंडिया और सीईओ निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश को हम रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं। ऑब्जर्वर को भी हमने रिपोर्ट किया है। रिपोर्ट आने के बाद 4 मतदान केंद्रों के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
“गेंद अब चुनाव आयोग के पाले मे, चार बूथो पर पुन मतदान की संभावना”
उपरोक्त मामले में गेंद अब चुनाव आयोग के पाले में है और क्षतिग्रस्त ईवीएम संबंध में चुनाव आयोग फैसला लेगा। चार बूथों पर फिर से मतदान होने की संभावना बन गई है।