*मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सामाजिक सेवा संस्था के तत्वाधान में दूसरा निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का होगा आयोजन (पांच निशुल्क परिचय सम्मेलन का भी होगा आयोजन
)*
*मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सामाजिक सेवा संस्था के तत्वाधान में दूसरा निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन देवउठनी एकादशी 2 नवंबर 2025 रविवार को किए जाने का निर्णय लिया गया है* *जिसमें सम्मेलन से पहले पांच निशुल्क परिचय सम्मेलन करवाए जाएंगे जिसका प्रथम निशुल्क परिचय सम्मेलन दिनांक 7 दिसंबर 2024 शनिवार को झूलेलाल मंदिर कंवर नगर गोविंद देव जी मंदिर के पास चांदी की टकसाल जयपुर में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक* *रखा गया है। परिचय फॉर्म बच्चे और बच्चियों की उपस्थिति में ही जमा किये जाएंगे। आप सभी से निवेदन है विवाह योग्य बच्चे बच्चियों को साथ में लावे और बच्चे बच्चियों का स्वयं का परिचय करवाऐ एक बच्चे या एक बच्ची की साथ* *परिवार के तीन व्यक्ति परिचय सम्मेलन में सम्मिलित हो सकते हैं। बच्ची की उम्र 18 वर्ष बच्चों की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए जिनका किसी भी प्रकार का परिचय फॉर्म भोजन नाश्ता आदि का शुल्क नहीं लिया जाएगा* *किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संरक्षक कैलाश चन्द सोनी भामा जसनगर,अध्यक्ष श्याम सोनी भटालिया वर्ल्ड सिटी जयपुर,*
*महामंत्री राजकुमार सहदेवडा,सलाहकार मंत्री सांवरमल सोनी डाॅवर झुंझुनू,उपाध्यक्ष शंकर सोनी जमवाल बस्सी जयपुर,*
*वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवकीनंदन सोनी* *नसिरवादिया जटवाड़ा,*
*प्रभारी गिर्राज सोनी खवाल तुगा,सह सचिव सीबी सिंह सोनी अग्रोया बडा* *आसन,संगठन मंत्री सुरेश सोनी कुकरा मेड़ता सिटी,मीडिया प्रभारी राकेश सोनी जोड़ा जयपुर,प्रचार मंत्री गिर्राज सोनी जोड़ा दोसा,महिला अध्यक्ष सुमित्रा सोनी मायछ,कमलेश सोनी मॉडण,महिला प्रभारी पार्वती ढल्ला महिला प्रचार मंत्री चंदा बैराडिया*