नर्मदापुरम/कन्हैया लाल वर्मा/ग्राम पर्रादेह जिला नर्मदा पुरम के अतुल वर्मा पिता भैयालाल वर्मा का ग्राम पर्रादेह का आज 14/12/2024 को BSF(सीमा सुरक्षा बल) में चयनित हो गया है
जन्होने सरकारी स्कूल में पढ़ाई करके यह कामयाबी हासिल की
अपनी प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा अपने ही निजी गाँव में ही की है और उच्च शिक्षा अपने पास के गाँव रंढाल में पूरी की है और
सरकारी नोकरी की तैयारी ग्राम पर्रादेह के समाज सेवी विवेक वर्मा की
की कोचिंग संस्था
Mekalsuta career institute में जो
में पूरी कि है जो बड़े भैया विवेक वर्मा जी की कोचिंग है
अतुल के माता पिता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण किया और ओर बच्चो को अच्छी शिक्षा दी
धन्यवाद आभार माना अपने माता पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के मार्गदर्शन से ये रास्ता तय हो पाया है
अतुल की नोकरी बनेगी ग्राम क्षेत्र के बालक बालिकाओं के लिए प्रेरणादायक
जिनको समस्त सामाजिक बंधुओ ,मित्रमंडलो शुभचिंतको ने बधाई शुभकामनाएं दी