इटारसी: अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा स्थानीय जयस्तंभ चौक पर अखंड भारत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार द्वारा भगवा ध्वज फहराया गया एवं सभी सदस्यों पदाधिकारीयों द्वारा भारत माता की आरती की गई। प्रदेश सदस्यता कार्यालय प्रभारी डॉ प्रताप सिंह वर्मा द्वारा सभी को मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने भारत को अखंड बनाने का प्रण किया। इस दौरान अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष उदय मसानिया, जिला महामंत्री ठाकुर भारत सिंह राजपूत, संभागीय कार्यकारी सलाहकार बालमुकुंद शास्त्री, संगठन जिला कार्यकारी सदस्य नरेश मेहरा, नगर संगठन मंत्री जितेंद्र मालवीय, नगर अध्यक्ष आशीष प्रजापति, पूर्व नगर महामंत्री शशि कला रैकवार, नगर सह मंत्री आकाश मेहरा, नगर प्रमुख कार्यकारी सदस्य मनोज भाट, नगर कार्यकारी सदस्य कार्तिक प्रजापति, अनिल मेहरा, गगन कहार, पीयूष नामदेव, लक्की कहार, धर्मेंद्र प्रजापति, पूनम प्रजापति, दीपक राजपूत, विक्की बाथरी, पवन मालवीय, पूर्व जिला अध्यक्ष बाल बिहारी मालवीय, राजू रैकवार, पप्पू ऊईके, राजेश सैनी एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।