नर्मदापुरम/कन्हैया लाल वर्मा/जिला स्वास्थ्य समिति मध्यप्रदेश शासन की निर्देश अनुसार je के टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत आज ग्राम पर्रादेह में50बालक बालिको को
जैपनीज इंसेफेलाइटिस(JE) के टीके के संग दिमांगी बुखार से लड़ेंगे जंग!
जो की 1साल से 15साल तक के सभी बच्चो के लिए जरूरी दिमाग की बुखार से लड़ने की जंग अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत पर्रादेह 50बच्चो को टीकाकरण किया टीकराकरण के दौरान बच्चों के पलको को खुशी का माहोल देखा गया उपस्थित टीकाकरण सत्र पर सेक्टर सुपरवाइजर श्री इमरत लाल कीर एवं श्रीमति करण यादव एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशि वर्मा आशा कार्यकर्ता सविता वर्मा उपस्थिति
पूर्व सरपंच समाज सेवी कन्हैया लाल वर्मा की उपस्थिति में 1में 15 वर्ष तक के बालक बालिकाओं कोटीकाकरण लगाया गया गांव के बच्चों में उत्साह पूर्वक टीका लगवाया
आगामी 14तारीख को एडल्ट बीसीजी टीकाकरण 18 से 60 साल तक के चिन्हित व्यक्तियों को टीकाकरण ग्राम पर्रादेह मेंलगाया जाएगा