राजनांदगांव: हॉकी इंडिया वेस्ट जोन मेन सब जूनियर के प्रथम मैच में ओम पटवा की कप्तानी में मध्य प्रदेश ने राजस्थान को 1 के मुकाबले 11 गोलो से हराया । यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता राजनांदगांव मैं आयोजित हो रही हैं जिसके दूसरे राउंड के मुकाबले कल से प्रारंभ होंगे जिसमें अगला मुकाबला मध्य प्रदेश का छत्तीसगढ़ से होगा।
उल्लेखनीय है कि इस जूनियर मेन वेस्ट जोन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु रानी अवन्ति स्कूल के दो छात्रों ओम पटवा एवं सनी सेन का चयन हुआ हैं। इस मैच में सनी सेन ने एक बेहतर गोलकीपर की भूमिका निभाकर गोल खाने से बचाव किया हैं ।