दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुई 1- 4 अगस्त 18वी आल इंडिया इंडिपेंडेन्स क्रांति कराटे प्रतियोगिता में तिनका सामाजिक संस्था के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे रहटगांव की राधिका गौर ने -50kg वजन सीनियर केटेगिरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीतकर अपने नाम किया , वही विकास कुमार एवं सत्यम गौर ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं अनीश कहार ने कोच की भुनिका निभाई राधिका के मेडल जितने पर तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष श्री रितेश तिवारी एवं सचिव मना मंडलेकर,कोषा अध्यक्ष अनिल मल्हारे, सिवनी कराटे कोच कुलदीप डोके ने बधाईयां दी हैं।