बबलू निरापुरे आमला
आमला।।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत सी एम राइज स्कूल आमला में अयोजित स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा मां सरस्वती का विधिवत पूजन एवम दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । स्कूल चले हम अभियान के शुभारंभ के अवसर पर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने बच्चो से बात करी एवम सी एम राइज स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
*प्रदेश के पहले सी एम राइज स्कूल के लोकार्पण का देखा सीधा प्रसारण*
सी एम राइज स्कूल परिसर में आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर समेत भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों एवम पालकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शाजापुर में प्रदेश के प्रथम नवनिर्मित सी एम राइज स्कूल के लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण देखा।
आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा की हम सभी शिक्षा के क्षेत्र में मील के पत्थर के रूप में स्थापित, प्रदेश के प्रथम सी एम राइज स्कूल के रिकार्ड समय में लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते है । माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लगभग नौ हजार हजार करोड़ रूपए लागत से आमला समेत पूरे प्रदेश में निर्मित होने वाले सर्व सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल की श्रृंखला प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी ,साथ ही क्षेत्र की जनता को उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध होंगी।
*स्कूल चले हमअभियान अंतर्गत वॉलिंटियर के रूप में बच्चों को दिया विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने मार्गदर्शन*
मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत आज स्कूल चले अभियान के शुभारंभ के अवसर पर आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा सी एम राइज स्कूल आमला में वॉलिंटियर के रूप में हायर सेकंडरी की छात्र छात्राओं के लिए संचालित की जा रही जेईई एवम नीट की विषेश कक्षाओं में विज्ञान संकाय एवम प्रतियोगी परीक्षाओं में नकारात्मक मूल्यांकन के प्रबंधन विषय पर प्रेरणा दायक मार्गदर्शन दिया एवम अपने छात्र जीवन में शासकीय विद्यालय से उच्च शिक्षा तक के सफर एवम संघर्षों का उदाहरण देते हुए छात्र छात्राओं को अपने समय का महात्म उपयोग कर जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया । जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव ने जीवन में शिक्षा के महत्व विषय पर छात्र छात्राओं से संवाद किया । इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर प्रदीप ठाकुर गोपेन्द्र सिंह संजय जैन हेमन्त गुगनानी लखन यादव , राजेश अमरोही शैलेंद्र राठौर मनोज कश्यप ज्ञानप्रकाश बनाईत अखिलेश गीतकर प्रवीण चौहान दिनेश यादव पिंकू मालवी सुमित महतकर सी एम राइज स्कूल प्राचार्य खेलवाल मनीष धोटे समेत भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारि एवम शिक्षक गण उपस्थित रहे।
___________________________
*रामटेक पहाड़ी पर वृक्षगंगा अभियान अंतर्गत सांसद विधायक ने किया वृक्षारोपण*
हरियाली अमावस्या के अवसर पर लगाये पौधे
अखिल विश्व गायत्री परिवार व तहसील विधिक सेवा समिति एवम विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा रामटेक पहाड़ी पर वृक्षगंगा अभियान अंतर्गत आयोजित वृहद वृक्षरोपण कार्यक्रम में बैतूल हरदा सांसद दुर्गादास उइके आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे वरिष्ठ समाज सेवी एवम जल पुरुष मोहन नागर जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा एवम वरिष्ठ समाज सेवीयो के द्वारा विधिवत पूजन कर वृक्षा रोपण किया गया ।