केन्द्रीय जनजातीय (राज्य) कार्य मंत्री एवं बैतूल- हरदा-हरसूद सांसद श्री दुर्गादास उइके जी का राजीव खंडेलवाल के निवास पर आत्मीय स्वागत!
बैतूलः-केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय श्री दुर्गादास उइके जी का पूर्व सुधार न्यास अध्यक्ष एवं कर सलाहकार राजीव खंडेलवाल एवं युवा भाजपा नेता एवं कर सलाहकार योगी राजीव खंडेलवाल द्वारा निज निवास पर पहली बार आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। उन्हें भारत सरकार के जनजातीय कार्य विभाग के राज्य मंत्री बनने पर पूरे परिवार एवं वरिष्ठ जनों सहयोगियों, पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई दी गई। श्री उइके केे मंत्रिमंडल में शामिल होने पर राजीव खंडेलवाल द्वारा लिखे गये लेख *‘‘इतिहास दोहराया गया’’, एवं ‘‘नया इतिहास रचा गया’’* शीर्षक से नवभारत, मत मतांतर सहित देश के अग्रणी अखबारों में छपा था, प्रमुख अखबार नवभारत में छपे लेख की प्रति उन्हें दी गई।
इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी (मीसाबंदी) गुलाबराव पंडागरे, बिरदीचंद पगारिया पूर्व अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन, हरवंशलाल आहूजा ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ, अतीत पवार अध्यक्ष बैतूल नागरिक सहकारी बैंक, भाजपा बैतूल नगर गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, पूर्व पार्षद शिवकिशोर पाल, पूर्व बजरंग दल अध्यक्ष श्याम टेकपुरे, सरपंच खेड़ली-भैंसदेही रामकिशन टिकमे, पत्रकार बलवंत घोटे, आरोग्य भारती के डॉ. शैलेन्द्र सोनी, श्रीमति नीलम दुबे, दिलखुश ग्रुप के उत्तम दीक्षित, अशोक पांडे, डॉ. विजय कुमार श्रीवास्तव, श्रवण कोशे, पूर्व पार्षद प्रशांत माडवीकर, पूर्व पार्षद बाबू प्रमोद भार्गव, भारत विकास परिषद के आशीष पचौरी, प्रकाश वंजारे, रिषीराम सरले, राहुल लुहाडिया, हेमंत रांका, योगेश तिवारी, डॉ. प्रियेश पात्रीकर, संतोष मिश्रा, नूतन सरले, सुजय पौनीकर, राजेश जायसवाल, सत्पाल मगरदे, कुणाल शर्मा, परशुराम सेना के सी.ए करण पांडे एंव साथी, शाहपुर से अधिवक्ता राकेश मिश्रा, सचिन गुप्ता, राजेश देशमुख, भूषण पंडागरे, पंकज कमाविसदार, अरविंद गीद, पुनीत राने, अनिल खोबरे, मनोज राने, ओमप्रकाश खोडके सहित गणमान्य नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722