प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(भोपाल) कर्मचारी जगत के एक स्तंभ सुंदर लाल कुशवाहा का देवलोक गमन हो गया। अश्रुपूरित श्रद्धांजलि के साथ उन को सादर नमन, भगवान महाकाल उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें । मध्यप्रदेश के किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कुशवाहा सदैव कर्मचारी जगत में सक्रिय रहे। भगवान महाकाल उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी प्रार्थना है।