इटारसी / अखिल भारत हिंदू महासभा ने जय स्तम्भ चौक में पहलगाम में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने हिंदुत्व विरोधी कट्टर इस्लामिक आतंकवाद एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला इटारसी के बाजार के मुख्य क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी नारों को लगाकर घुमाया, फिर विरोध स्वरूप पुतले का दहन किया गया । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार ने कहा कि हिंदू धर्म का पूछ कर कर आतंकवादियों ने जो चुनी हुई जघन्य हत्याएं की है जिससे हिंदू महासभा उद्वेलित है। हिंदुओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार को आगे प्रतिबद्ध रहना होगा। प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि भारत सरकार अतिशीघ्र आतंक के पनाहगार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में संचालित आतंकवादियों के लॉन्चिंग पेड को नष्ट करके आतंकवादीयों का सफाया करें। जिला अध्यक्ष उदय मसानिया एवं नगर अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय ने हिंदुओं को एकजुट रहने का आह्वान किया एवं पुतले को घसीटते हुए आक्रोश स्वरूप “जात पात की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई भाई” का नारा लगाकर बाजार क्षेत्र में घुमाया। इस अवसर पर महिला मोर्चा संभागीय अध्यक्ष प्रियंका रिछारिया, जिला संत प्रमुख पं मदन मोहन दुबे, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष नीतू रामहरिया, जिला छात्र संघ प्रमुख महक रामहरिया, देवेंद्र चौरे, सोनू कुचवंदिया, रितेश मालवीय, अनिल मेहरा, आकाश कहार, संजय तमलकार, रोहित मालवीय, देवेंद्र सोनी, राजा अरमा, राजवीर रैकवार, शक्ति धुर्वे, मनोज स्वर्णकार, मयंक हनोतिया, पं. सुजीत तिवारी, आदित्य मालवीय, मयंक रैकवार, विजया तिवारी, अंतिमा मालवीया, ममता सोनी, रिंकी मर्सकाले, अंकिता चौधरी, अलका राजपूत, सरिता सोनोने, कंचना खंडारे, डॉली सारवान, प्राची चौधरी उपस्थित रहे।