इटारसी : पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करके उनको इंटेलिजेंट बनाने का कार्य रानी अवंती हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा विगत 15 वर्षों से सफलता पूर्वक किया जा रहा है। संस्था द्वारा शिक्षा के आधारभूत तथ्यों को निर्धारित करके अध्यापन का कार्य कराया जाता है जिसमें पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। संस्था का मुख्य लक्ष्य पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों की कमियों को दूर करके अध्यापन की मुख्य धारा में जोड़ना हैं । जिससे पढ़ाई मैं कमजोर विद्यार्थी इंटेलिजेंट बनकर अपने सपनों को पूरा करके अपने भाग्य को बलवान बनाकर तरक्की का परचम फहराता हैं। स्कूल द्वारा पालक शिक्षक असेसमेंट स्क्रीनिंग द्वारा विद्यार्थियों को अनुशासनात्मक रूप से भविष्य के लिए तैयार किया जाता हैं । अपनी प्रतिभा को जागृत करने के लिए ना ही किसी उच्च बोर्ड के स्टेटस वाले पढ़ाई की आवश्यकता होती है ओर ना ही किसी भाषा विशेष के रटन ज्ञान की आवश्यकता होती है । बल्कि बच्चों के मनोवैज्ञानिक पहलुओं को जानकर उनके अंदर की इच्छा शक्ति को जागृत करके पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करने की। जिससे वह अपने भविष्य निर्माण की रूप रेखा को रुचि अनुसार तय करके जीवन के पथ पर आगे बढ़े। जरूरत नहीं है कि फैशनेबल शिक्षा को ग्रहण करके विद्यार्थी को आगे बढ़ाया जा सके जरूरत है कि शिक्षा के विभिन्न रचनात्मक पहलुओं को जागृत करके बच्चों के दिमाग में उन्हें सार्थकता से बैठाया जा सके। क्योंकि बच्चों की प्रतिभा किसी हाई प्रोफाइल व्यवस्थाओं की मोहताज नहीं होती हैं। बच्चों को जरूरत है दर्शनात्मक दृष्टिकोण से पढ़ाने वाली शिक्षकों की। बेहतर शिक्षा का अध्यात्म दर्शन ही डिजिटल शिक्षा पर भारी रहता है। किसी भी संस्था का उसके व्यावसायिक मूल्यों एवं बाज़ारू प्रतिस्पर्धा के आधारों पर आकलन नहीं करके उसके मानवीयता के सहयोगात्मक आधारों पर आंकलन करके ही पालकों को स्कूलों में प्रवेश कराना चाहिए।
अतः आप अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए रानी अवंती स्कूल से जुड़ें क्योंकि:
10 अप्रैल 2025 तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का एडमिशन शुल्क माफ रहेगा।
हमारी विशेषताएं
1. किफायती शुल्क.
2. परिणामोन्मुखी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।
3. शिक्षकों द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा का उच्च मानक।
4. “भारतीय संस्कृति” पर आधारित शिक्षण।
5. प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए प्ले ग्रुप पद्धति।
6. पुस्तकालय के साथ कंप्यूटर एवं विज्ञान प्रयोगशाला।
7. सीसीटीवी द्वारा सुरक्षित अवलोकन
8. नृत्य एवं योग कक्षा।
9. खेल-कूद सुविधाएं।
10. परिवहन सुविधाएं.
11. वाटर कूलर द्वारा शुद्ध किया गया शुद्ध पेयजल।
12. उत्सव आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम
13. www.raniavanti.org