“स्वर्णकला बोर्ड कार्यालय उद्घाटन आमंत्रण- भोपाल में, कार्यक्रम 1 अप्रैल 2025 दोपहर 2:00 बजे.”
https://www.facebook.com/share/p/15uL6QEgoE/
भोपाल मध्यप्रदेश, स्वर्ण कला बोर्ड के कार्यालय उद्घाटन, कार्यक्रम 1 अप्रैल 2025 दोपहर 2:00 बजे एमपी नगर के एवीएन टावर, तृतीय तल 192, जोन-1 भोपाल में आयोजित है।
स्वर्णकला बोर्ड अध्यक्ष श्री दुर्गेश सोनी जी ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्वर्ण कला बोर्ड का समाज को सराहनीय उपहार प्राप्त हुआ है बोर्ड के माध्यम से रजत हीरा स्वर्ण स्वर्ण कला की ट्रेनिंग के लिए गुजरात दौरे से प्राप्त अनुभव का उपयोग करते हुए समाज के लोगों का प्रशिक्षण करने का कार्य करने वाले एक प्रशिक्षण केंद्र का मूर्त का प्रयास किया जा रहा है।
विगत बीते दिवस स्वर्ण कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री दुर्गेश जी के अध्यक्षता में बोर्ड सदस्यों के साथ एक मीटिंग में स्वर्ण कला प्रशिक्षण कर्ताओं के लिए व प्रशिक्षण केंद्र हेतु विचार विमर्श किया गया था।
बैठक में पिछले दिनों राजकोट (गुजरात) दौरा मे हुनरशालाओं में होने वाली ट्रेनिंग के बारे में विचार विमर्श हुआ और बोर्ड सदस्यों की बैठक में चर्चा अनुसार मध्य प्रदेश में रजत/हीरा/स्वर्णकला ट्रेनिंग सेंटर खोलने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें शीघ्र ही स्वर्णकार समाज के लोगों को प्रशिक्षित करने के कार्य करने वाले प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना का प्रयास शीघ्र ही मुर्त रूप लेगा।जिससे शीघ्र मध्य प्रदेश के सोनी स्वर्णकार समाज को लाभ प्राप्त होगा ।
स्वर्ण कला बोर्ड की उद्घाटन आमंत्रण कार्यक्रम में निम्न दर्शायै अनुसार अतिथि आमंत्रित है।
नीचे नीली लिंक या तस्वीर को ओपन क्लिक कर विस्तार से खबर पढ़ें एवं देखें
“स्वर्णकला बोर्ड कार्यालय उद्घाटन आमंत्रण- भोपाल में, कार्यक्रम 1 अप्रैल 2025 दोपहर 2:00 बजे”.