नर्मदापुरम: जिले के विभिन्न डेंटल क्लिनिको में प्रतिभाशाली डॉ सिद्धार्थ वर्मा एमडीएस डेंटल द्वारा दांतों की विभिन्न बीमारियों का सफल इलाज एवं दांतों को प्लांट करने का ऑपरेशन किया जा रहा है। उल्लेखनीय की दांतों को प्लांट करने की विशेषज्ञता की महारत जिले में एकमात्र उन्हीं के पास है। गौरतलब है कि उनके द्वारा संचालित सिद्धार्थ डेंटल क्लीनिक एवं स्पेशलिटी सेंटर में डॉ दिव्या शर्मा एमडीएस हैं जो बच्चों की डेंटल केयर इलाज में अग्रणी है उनके द्वारा बच्चों के दाँतो का सफल इलाज किया जा रहा है। डॉ सिद्धार्थ वर्मा का क्लीनिक मीनाक्षी चौक नर्मदापुरम मैं स्थित हैं जिसमें त्वचा एवं बालों के रोगों का परीक्षण एवं उपचार किया जाता है । उनका डेंटल क्लीनिक अत्याधुनिक उपकरणों से लेस हैं जिसके द्वारा रूट कैनाल का उपचार, इस्माइल डिजाइन एवं डेंटल इंप्लांट किया जाता है। नर्मदापुरम जिले मे दांतों के इलाज के लिए इनका क्लीनिक एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला हैं ।