इटारसी: आज के समय हमारा देश आतंकवाद के भीवत्स रूप से गुजर रहा है जिसे सरकार को रोकना जरूरी है साथ ही हमारी जवाब देही भी तय होती है कि हम सरकार के साथ मिलकर इसका खात्मा करें। देश के हर एक व्यक्ति को आतंकवाद के ख़ात्मे में के लिए अपना योगदान देना जरूरी है। आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं स्वयं लोगों को इन प्रवृत्तियों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाना होगा।
हमारे नर्मदापुरम में होने वाला आतंकवाद तुल्य अपराध:-
हमारे स्थानीय इटारसी- नर्मदापुरम के क्षेत्रों में जो आतंकवाद तुल्य अपराध हो रहे है उसमे पहला शातिर लड़कियों द्वारा की जाने वाली मेन ट्रैपिंग एवं दूसरा ऑनलाइन लगने वाला क्रिकेट का सट्टा । हमारे क्षेत्र के मुख्य रूप से होने वाले दो अपराध शातिर अंदाज़ से फल फूल रहे हैं। इन दोनों अपराध की कार्यशैली ऊपर से जुड़ी लिंक के द्वारा की जाती है जिसमें करने वाला कोई ओर होता है सजा कोई और पाता है। इन अपराधों की लिंक को तोड़ने एवं समाप्त करने के लिए हमें जागरूक होना पड़ेगा और इसके लिए शासन को चाहिए कि इनके अलग से क्राइम सेल बनाकर निराकरण कर रोक लगाया जायें। उल्लेखनीय हैं कि इनके अपराध की शातिर शैली ऐसी होती हैं कि कई बार तो पुलिस भी इनको पकड़ने में गच्चा खा जाती है। आप आतंकवाद को रावण का रूप बोलते हैं अतः इस प्रकार के व्यवसाय को करने वालों को क्या रावण नहीं बोलेंगे जो अपनी शराफत का चोला पहने हुए भोले भाले लोगों को अपने व्यवसाय कि गंदगी में फंसा कर लाखों रुपए ऐंठ कर ब्लैकमेल कर प्रताड़ित करके उन्हें आत्महत्याओं के लिए मजबूर करके मृत्यु की शैय्या तक पहुंचा देते हैं। हमारे शहर में घूम रहें इन शराफत का चोला ओढ़े हुए नकाबपोश आतंकवादियों का पर्दाफाश करके जेल की सलाखों के पीछे उम्र कैद कराकर इनका अंत करना हैं। ताकि हमारे आने वाली भविष्य की युवा पीढ़ी इन लोगों का शिकार ना हो सके।