नर्मदापुरम / धार्मिक नगरी नर्मदा पुरम में हत्या की खबर से सनसनी फैल गई, हत्या की सूचना आग की तरह है फैली और पूरे शहर में सनसनी मच गई आस पास का माहौल डरावना सा हो गया है। मीनाक्षी चौक उसके पीली खंती नामक क्षेत्र में आज एक मां-बेटी की धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी गई, एक का शव घर के आंगन में मिला। वहीं दूसरी महिला का शव दूर पड़ोसी के दरवाजे पर मिला। घटना रविवार शाम 5 बजे की है। सूचना मिलते हुए एसपी गुरकरन सिंह, एएसपी आशुतोष मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने खून से लथपथ हालत में पड़े शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई । मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया कि महिला का नाम पूजा मौर्य, उनकी बेटी पल्लवी मौर्य है। घटना स्थल की पुलिस अधिकारी और एफएसएल से बारीकी से जांच की जा रही है। किसने मारा है, इसका पता लगा रहे है, महिला और उनके परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड है, इसकी भी जांच कर रहे है। हत्या की वजह किसी मकान को लेकर है।