भोपाल / मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कर्मचारी नेता डी एस मरकाम की पहल पर स्थानीय क्षेत्रवासियों के सहयोग समर्थन और मंत्री विश्वास सारंग की प्रेरणा संरक्षण में चैत्र नवरात्र की प्रथमा तिथि के शुभ मुहूर्त में प्रगति नगर अशोका गार्डन में नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण तथा नर्मदेश्वर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। श्री मरकाम और उनकी टीम ने अपने भव्य मंदिर निर्माण करवाकर उसमें विधिवत कलश यात्रा और सम्पूर्ण विधि विधानपूर्वक, वैदिक मंत्रोच्चार सहित शिव लिंग नंदी महाराज और गणेश जी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व पूरे क्षेत्र में विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। इस पावन कार्य में मंत्री विश्वास सारंग , वार्ड क्रमांक 71 की पार्षद श्रद्धा दुबे, वार्ड संयोजक हरविलास शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता अंकित दुबे का अमूल्य योगदान रहा।