नर्मदापुरम / अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी सी सागर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र , इटारसी एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी इटारसी गौरव बुंदेला की उपस्थिति में प्रदेश स्तरीय साइबर सुरक्षा संबंधी सेफ क्लिक अभियान के तहत नालंदा स्कूल इटारसी नर्मदापुरम के छात्रों को ‘सेफ क्लिक अभियान’ के तहत साइबर सुरक्षा जागरूकता का आयोजन किया। इसका उद्देश्य छात्रों और समुदाय को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना व साइबर अपराधों से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार के महत्व पर जोर दिया। पुलिस अधिकारियों ने भी साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधान रहने की सलाह दी। इस पहल से नर्मदापुरम में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।