नर्मदापुरम / ग्राम जासलपुर के शैलेन्द्र सिंह राजपूत को भी जीवन रक्षा पदक पुरस्कार के लिए चुना गया है, जिन्होंने वीरता का परिचय देते हुए वर्ष 2024 पूर्वी सिक्किम कुपुप हरभजन बाबा मंदिर दर्शन करने आये हुए यात्रियों की अचानक बर्फ़बारी भूस्खलन मे बुरी तरह फंस जाने पर अपनी जान की परवाह किए बगैर 8 व्यक्ति को सुरक्षित बचाव किया। इन लोगो को बचाते हुए शैलेन्द्र सिंह खुद चोटिल हो गए। उनके इस साहसिक एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने श्री सिंह को जीवन रक्षा पदक एवं वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। उनके इस अदम्य साहसिक कार्य ने उनके गांव जासलपुर एवं शहर नर्मदापुरम मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है । उनके प्रथम नगर आगमन पर नव अंकुर संस्था के अजय सैनी और मित्र मंडल ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत कर रैली के रूप में ग्राम में प्रवेश कराया। इस अवसर पर अंबिका राजपूत, सतीश बिल्लौरे, सुरेंद्र सिंह राजपूत , राजेश सराठे, आनंद ठाकुर , विक्रम राजपूत, आनंद थापक, भूतपूर्व सैनिक संगठन, ऑटो संघ, पारिवारिक सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722