नर्मदापुरम्।/कन्हैया लाल वर्मा/केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का नगर में बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है। जनप्रतिनिधिगणों के मार्गदर्शन में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में नपा की टीम योजनाबद्ध तरीके से नर्मदापुरम को विकास के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं। चाहे बस स्टेंड का जीर्णोद्वार हो या फिर फेफरताल तालाब का सौंदर्यीकरण। जहां पौधरोपण के साथ ही वाकिंग ट्रक बनाया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा।
*अत्याधुनिक होगा बस स्टेंड*
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नगर विकास के मुद्दे पर चर्चा करते हुए बताया कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगरपालिका हरसंभव प्रयास कर रही है। नगर के सबसे महत्वपूर्ण बस स्टेंड का अत्याधुनिक तरीके से निर्माण कार्य किया जाएगा। बस स्टेंड से अतिक्रमण हटाकर जल्द ही बस स्टेंड का नए स्वरूप में निर्माण होगा।
*फेफरताल तालाब से संवरेगा पर्यावरण*
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव बताती हैं कि विकास कार्यों के साथ ही पर्यावरण सुधार संबंधी कार्य भी करेंगे। बस स्टेंड का नए सिरे निर्माण और फेफरताल तालाब का जीर्णोद्वार किया जा रहा है। फेफरताल तालाब पर वाकिंग ट्रेक बनाया जाएगा साथ ही वहां पर विभिन्न प्रजातियों के लिए पौधरोपण करेंगे। जिससे पर्यावरण भी संवरेगा और स्थानीय लोगों की सेहत भी सुधरेगी। इतना नहीं फेफरताल तालाब के पानी से नगर के भूजल स्तर में भी बढ़ोतरी होगी। विकास कार्यों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी हमारा प्रमुख ध्येय है।
*नर्मदापुरम की बदल रही सूरत*
*माननीय प्रभारी मंत्रीजी, माननीय सांसदद्वय, माननीय विधायक जी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के अनुरूप विकास कार्य किए जा रहे हैं। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बस स्टैंड का निर्माण कार्य हो या फिर पर्यावरण से संबंधित फेफरताल का तालाब का जीर्णाद्वार। तालाब पर नागरिक वाकिंग भी कर सकेंगे और पौधरोपण कर पर्यावरण भी संवार सकेंगे।*
*नीतू महेंद्र यादव*
*अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, नर्मदापुरम्*
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722