नर्मदापुरम / आज दिनॉंक 2 फरवरी बसंत पंचमी पर वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की नर्मदापुरम शाखा ने ज्ञान की देवी मॉं सरस्वती की पूजन अर्चना की एवं सभी को प्रसाद वितरित किया। सम्मभागीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने बताया कि हमारे वैश्य महासम्मैलन की कुल देवी मॉं सरस्वती एंव मॉं लक्ष्मी है जिनको हम सब हमेशा ही पूजते है। आयोजन में सम्भागीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार, सम्भागीय उपाध्यक्ष भारती अग्रवाल, जिला अध्यक्ष उषा अग्रवाल, सुषमा गुप्ता, जयंती जैन, एन सी जैन, साक्षी फौजदार एवं श्रीमति आरती दत्ता उपस्थित थी।