नर्मदापुरम / नर्मदा नदी की स्वच्छता और संरक्षण के लिए सतत प्रयासरत जय हो समिति ने अपने स्वच्छता अभियान के 240वें सप्ताह में भी घाटों की सफाई कर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। रविवार सुबह समिति के सदस्य एकत्र हुए और विवेकानंद घाट पर श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान घाटों पर जमा प्लास्टिक कचरा, फूल-मालाएं और अन्य अपशिष्ट सामग्री को हटाया गया। समिति के सदस्यों ने नदी में किसी भी प्रकार का कचरा न फेंकने की अपील की और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि यह अभियान न केवल नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने का प्रयास है, बल्कि समाज को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। जय हो समिति का यह अभियान समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और नर्मदा नदी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास है। सफाई करने वालों में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेश शर्मा, अनिल मिश्रा सहित समिति के कपिल तोमर, अंकित सागर, अनुराग वर्मा, राजेश वर्मा, संजु प्रजापति, प्रथम बावरिया, हरिओम यादव, जतिन यादव, किशन सराठे, गणेश यादव, विकास गुप्ता, सागर पटैल, सौरभ वर्मा, विशाल बावरिया, निलेश वर्मा उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722