नर्मदापुरम / आज दिनांक 3/2/25 दिन सोमवार को नर्मदापुरम शहरी सेक्टर 4 के आंगनबाड़ी केंद्र क्र. 25.4 विक्रम नगर रसूलिया में बसंत पंचमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसमें पर्यवेक्षक श्रीमती आस्था शिवहरे द्वारा मां सरस्वती जी की पूजन एवं अर्चना की गई। इसके उपरांत उपस्थित बच्चों ने मां सरस्वती जी से सद्बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद मांगा। पर्यवेक्षक श्रीमती आस्था शिवहरे एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा यादव ने सभी उपस्थित बच्चों एवं हितग्राहियों को बसंत पंचमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।