नर्मदापुरम / हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित दीवान पिता देव नारायण दीवान उम्र 33 साल ने माखन नगर रोड स्थित यशराज होटल सुसाइड किया था । मृतक ने एक प्रेस नोट छोडा था जो आदि हिंदी और आदि अंग्रेजी में लिखा था एवं जिसमें आठ लोगों का नाम लिखा कि इनके द्वारा पैसे वापसी को लेकर प्रताड़ित किया जाता है। देहात थाना पुलिस ने उक्त सुसाइड नोट के आधार पर विवेक ठाकुर, विक्की शिवहरे, आकाश मोबाइल, भय्यू सराठे, ऋषि सराठे, नितिन मालवीय, सौरभ शर्मा, राकेश रघुवंशी पर प्र. क्र. 69/2025 के अंतर्गत धारा 108 – 3(5) BNS में मामला दर्ज किया है।