माखननगर / मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा चयनित गुरुदेव शिक्षा एवं समाज सेवा समिति ने भारत उदय गुरुकुल स्कूल गूजरवाड़ा में बसंत पंचमी पर्व पर सर्वप्रथम माता सरस्वती का पूजन किया गया तथा वीरेंद्र यादव ने बच्चों को बसंत पंचमी पर्व के विषय में जानकारी दी। जिसमें नवांकुर संस्था गुरुदेव शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के अध्यक्ष नीतिराजसिंह यादव, सचिव मनोज परसाई, सेक्टर प्रभारी सुरेश यादव, वीरेंद्र यादव मानागांव, सतीश यादव कोटगांव, वैशाली चौरे, रीता यादव, क्षमा यदुवंशी, नमामि यादव, यशोदा यादव, गैंदालाल यादव, शुभम् यादव, शुभम् गोस्वामी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।