नर्मदापुरम / आज मॉं नर्मदा जी के प्रगटोउत्सव पर मॉं नर्मदा सहयोग संस्था एवं वैश्य महासम्मैलन मध्यप्रदेश के सदस्यों नें मॉं नर्मदा को प्रदूषण से बचाने एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु स्थानीय सेठानी घाट पर श्रद्धालुओं को कपड़े के थैले वितरित किये ताकि मॉं नर्मदा जी में पॉलिथिन ना डाले एवं न उपयोग करें। वितरित करने वालों में मॉं नर्मदा सहयोग संस्था के परम संरक्षक डॉं. गोपाल प्रसाद खड्डर, सम्माभीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार, जिला अध्यक्ष उषा अग्रवाल, रामगोपाल चौबे, आर एस चौहान, एन . सी . जैन, जयंती जैन, अनीता आर एल जैन, सुषमा गुप्ता, वंदना शर्मा, ज्योति अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, कीर्ति गुप्ता, सरोज गुप्ता, अनीता अरुण जैन, मोनिषा जैन, ममता कुशवाहा, अनुश्री फौजदार, साक्षी फौजदार, आयुषी जैन आदि उपस्थित थे।