नर्मदापुरम / भगवान श्री कृष्ण ने अपनी बाल लीलाओं के माध्यम से अनेक संदेश दिए। उन्होंने राक्षसों का विनाश किया और लोगों के कष्ट दूर किए। यह बात ग्राम ढोड़ई में चल रही सप्त दिवसीय भागवत कथा के पंचम दिवस व्यासपीठ से आचार्य सद्भाव तिवारी ने कही । कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। कथा व्यास ने प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान ने कंस द्वारा उन्हें मरने के लिए भेजे गए पूतना, बकासुर, अघासुर आदि अनेक राक्षसों का वध किया। साथ ही उन्होंने ग्वाल बालों की रक्षा के लिए दावाग्नि का भी पान किया। अनेक प्रकार की लीलाओं को करते हुए भगवान बृजवासियों को आनंद देते हैं।