नर्मदापुरम / ग्वाल नर्मदा सेना ने नर्मदा जयंती के उपरांत सेठानी घाट, श्री काले महादेव मंदिर के नीचे, तथा श्री जगदीश मंदिर के नीचे घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर कई टन कचरा एकत्रित किया। नर्मदा जयंती मनाकर लोग सैंकड़ो प्रकार का कचरा घाटों पर छोड़ गये। नियमित साप्ताहिक अभियान के तहत ग्वाल नर्मदा सेना के नव नियुक्त अध्यक्ष मोहन यादव, नवनियुक्त संयोजक धनराज यादव, अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पार्षद नरेन्द्र पटैल,ललित मोहन यादव, शैलेन्द्र यादव, भूपेन्द्र यादव, सुनील यादव सहित अन्य नर्मदा सैनिको ने श्रमदान किया।