नर्मदापुरम / समेरिटंस स्कूल की छात्रा 5 एमपी गर्ल्स बटालियन की कैडेट सार्जेंट सिद्धि सिंह कीर गुरुवार को गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली से वापस लौटी। इस उपलब्धि के बाद लौटने पर में आयोजित कल्चरल प्रोग्राम में प्रस्तुति देने के बाद नगरागमन पर रेलवे स्टेशन पर कमांडिंग आफिसर कर्नल दिनेश कनौजिया के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद सिद्धि को खुली जीप में ढोल नगाड़ों के साथ सड़क मार्ग से समेरिटंस विद्यालय सांदीपनी परिसर मालाखेड़ी लाया गया। जहां संस्था के डायरेक्टर डा. आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, कर्नल कनौजिया, एनसीसी मैनेजर प्रदीप कुमार यादव, सेकंड ऑफिसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, केयरटेकर ऑफिसर स्नेहा उपाध्याय आदि ने उसका स्वागत किया। उसे उपहार भी भेंट किए गए। कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि सिद्धि सिंह कीर जो कि मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के चयनित 136 एनसीसी कैडेट्स में शामिल थी। करीब एक लाख बच्चों के बीच यह सलेक्शन होता है। डॉ. शर्मा ने बताया सांस्कृतिक विरासत और निरंतर विकास की यात्रा हमेशा आगे बढ़ती रहे हमारी संस्था का उद्देश्य है।प्राचार्य प्रेरणा रावत ने कहा कि आज हमारा समेरिटंस परिवार अपने स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। समेरिटंस स्कूल के लिए आज का दिन बड़े हर्ष और उल्लास का दिन है। सिद्धि ने दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, डीजी एनसीसी एवं एनसीसी के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के बीच प्रस्तुति दी। साथ ही मध्य प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश डा. मोहन यादव एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने भी उसे आशीर्वाद दिया एवं मुलाकात कर अपना परिचय दिया। विद्यालय के कार्यक्रम में सिद्धि के पिताजी और माताजी भी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722