नर्मदापुरम कन्हैया लाल वर्मा/नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला नर्मदापुरम, अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम एवं समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार जिला नर्मदापुरम को निर्देशित किया है कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन शुरू हो गया है। यह पंजीयन 20 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक ई-उपार्जन पोर्टल पर किया जाएगा।
किसान पंजीयन में भूमि का रकबा, भू-अभिलेख और गेहूं के बोए गए रकबे की जानकारी गिरदावरी डाटाबेस से ली जाएगी। इससे किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय की जाने वाली मात्रा का निर्धारण होगा और इसी आधार पर बारदाना, परिवहन, भंडारण और वित्तीय व्यवस्था की जाएगी।
कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देश दिए कि जिले में 31 जनवरी 2025 तक गेहूं के बोए गए रकबे में से केवल 11.6% रकबे की ही गिरदावरी हुई है। किसानों द्वारा बोई गई गेहूं की फसल की गिरदावरी शीघ्रता से कराना सुनिश्चित करें ताकि शासन स्तर से पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय-सीमा में की जा सकें।
0