इटारसी / म. प्र. विधि विभाग द्वारा हाल ही में म. प्र. उच्च न्यायालय के शासकीय पैनल अधिवक्ताओं की सूची जारी की गई है। इस सूची में इटारसी निवासी अधिवक्ता आकाश मालपानी को भी स्थान मिला है, इसके पूर्व में भी आकाश मालपानी इस पद पर सेवाएं दे रहे थे, शासन ने उन्हें एक बार फिर से अवसर दिया है। स्वर्गीय दुर्गादत्त मालपानी के पोते एवं उद्योगपति मांगीलाल मालपानी के पुत्र आकाश उच्च न्यायालय में म. प्र. शासन की ओर से विभिन्न मामलों में पैरवी करेंगे। पिछले दिनों जारी पुराने पैनल अधिवक्ताओं की सूची को शासन ने निरस्त करते हुए हाल में ही 247 अधिवक्ताओं की नई पैनल सूची जारी की है। जिसमें अधिवक्ता आकाश मालपानी को शामिल किया है।