नर्मदापुरम / आज दिनांक 7/2/25 दिन शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना संचालन के दस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया और सहायक संचालक व्ही पी गौर के मार्गदर्शन में वन स्टाप सेंटर के द्रारा शासकीय सभांगीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) नर्मदापुरम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वन स्टाप सेंटर प्रशासक प्रतिभा बाजपेयी के द्रारा महावारी स्वच्छता प्रबंधन, 181, महिला हेल्प लाईन, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, वन स्टाप सेटर की जानकारी, pc&pndt act की जानकारी दी गई। डा. मयंक तोमर (केरियर काउंसलर) ने छात्र छात्राओं को केरियर के विषय में विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य सतीश कुमार मोरे ने छात्र, छात्राओं को तकनीकी बिषय में प्राप्त शिक्षा के लिये मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यकम में वन स्टाप सेटर का स्टाफ तथा शासकीय संभागीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था का स्टाफ उपस्थित था।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722