नर्मदापुरम / होली और रमजान के जुमे को लेकर जिले भर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मुस्तेद रही । सुबह से ही पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने शहर के चौक चौराहों व कई इलाकों का जायजा लिया। जिस वजह से कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और शांति बनाए रखने के लिए दो दिन पहले फ्लैग मार्च भी किया गया था । सुबह टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे पर दो पहिया वाहनों की, तीन सवारी एवं बिना नंबर प्लेट वाहनों पर चालानी कारवाई की गई।
*पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने जयस्तंभ चौक पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली*
इस दौरान एसडीओपी पराग सैनी, ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा भी मौजूद रहे।