नर्मदापुरम / चैत्र नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत भक्ति धाम मंदिर कंचन नगर रसूलिया में दिनांक 7 अप्रैल सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया एवं साथ मंदिर में महिलाएं द्वारा भजन गाए गए। मंगलवार 8 अप्रैल को ज्वारे का विसर्जन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या महिलाएं शामिल हुई । श्रद्धालु सुमन वर्मा बताया कि भंडारे का यह कार्यक्रम 8 साल से किया जा रहा है। मंदिर के आसपास सभी धर्म प्रेमी प्रतिदिन साफ सफाई करते हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722