नर्मदापुरम / थाना इटारसी क्षेत्र में प्लेटिनम होटल के पीछे रेल्वे पटरी के साइड में ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 09-04-2025 को रात्रि 01:35 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल इटारसी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक रूपसिंह अठवारे एवं पायलेट धर्मेन्द्र ने मौके पर पहुँचकर बताया कि नर्मदापुरम और इटारसी के बीच एक व्यक्ति रफी उल्ला उम्र 34 साल निवासी बैरामपुर उत्तरप्रदेश ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था। डायल 112/100 जवानों ने घायल व्यक्ति को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर इटारसी अस्पताल में भर्ती करवाया । जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722