नर्मदापुरम / शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को महिला एवं बाल विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना वर्ष 2025 कैलेंडर के अनुसार प्रतिमाह आयोजित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के अंर्तगत डॉ. प्राचार्य श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस 6 अप्रैल 2025 के अंतर्गत खेल इंडिया यूथ गेम्स पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस विभाग की एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती जयश्री रैकवार एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ. हर्षा चचाने, डॉ. कंचन ठाकुर, श्रीमती विमला कदम, श्रीमती किरण विश्वकर्मा, योगाचार्य रघुवीर सिंह राजपूत, देवेंद्र सैनी ने अपनी गरिमा में उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के पूजन अर्चन से प्रारंभ किया गया उसके पश्चात् अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने कहा कि खेल का उद्देष्य सिर्फ मनोरंजन नहीं है। वर्तमान समय में खेल में रोजगार के अवसरों की संभावनाएं बढ़ी है। हमें फिट और सक्रिय रहने में मदद करता है और जब हम टीम में खेलते हैं तो खेल अनुशासन आत्मसम्मान आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना विकसित करते हैं खेल व्यक्ति को विश्व और जीवन के बारे में व्यापक दृष्टिकोण रखने का अवसर देते हैं। कार्यक्रम में की मुख्य अतिथि जय श्री रैकवार ने कहा खेल से लेकर पुलिस विभाग तक अपने जीवन संस्करण को सुनाया खेलों का जीवन में बड़ा महत्व है मेरी पुलिस विभाग में नियुक्ति खेल के कारण ही हुई। जब हम खेलते हैं तो खेलने से हमारा मनोरंजन होता ही है साथ ही शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है एवं संगठन की भावना जागती है जैसे-जैसे व्यक्ति खेल में आगे बढ़ते जाता है उसका मनोबल उतना मजबूत होते जाता है। कार्यक्रम का सफल संचालन योगाचार्य रघुवीर सिंह राजपूत ने किया एवं आभार डॉ. कंचन ठाकुर द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त स्टाफ सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722