नर्मदापुरम / नगर पालिका द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है लेकिन उसे दौरान कभी-कभी हादसा भी हो जाता है, वही हुआ शनिवार को रविशंकर मार्केट के पास बेल ने 55 वर्षीय रशीद को उठाकर पटक दिया। इससे उनकी बाई पीठ एवं पसली में फैक्चर हो गया स्थानीय लोगों ने उन्हें संभाला। बताया गया कि हाका दल के कुछ लोग भी उस दौरान घायल हो गए हैं। आवारा जानवरों से शहर में कई लोग पूर्व में भी चोटिल हो चुके हैं।