नर्मदापुरम स्थानीय सत्संग चौक, सेठानी घाट पर आज दिनांक 17 मार्च मंगलवार से पांच दिवसीय पंडित रामलाल शर्मा स्मृति समारोह का शुभारंभ होने जा रहा है। समारोह के 48 में वर्ष में भागलपुर(बिहार) से मानस कोकिला श्रीमती कृष्णा देवी मिश्रा प्रवचन हेतु पधार चुकी है । इस वर्ष आपके प्रवचन का केंद्रीय विषय विभीषण शरणागति है जिस पर आप अपने पांच दिवसीय प्रवचनों को केंद्रुत होगें।अपनी मधुर वाणी में मानस की चौपाइयां एवं भजनों के सर मधुर गायन के माध्यम से आप नरेंद्रपुरम के धर्म प्रेमियों के मध्य अपना विशिष्ट स्थान रखती हैं आपके द्वारा कार्यक्रम के अंत में गाए जाने वाला चयन पद नर्मदा पुरम के धर्म प्रेमियों में अत्यंत लोकप्रिय है नर्मदा पुरम वासियों के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि रामचरितमानस की ऐसी सुविख्यात व्याख्याकार प्रवचन हेतु पधार रही हैं आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि समारोह से जुड़ी समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी है कार्यक्रम की शुरुआत सुर वाणी संस्था के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति से की जावेगी कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 7:30 से प्रारंभ होगा समारोह समिति द्वारा शहर के धर्म प्रेमियों से इस अवसर का अधिकाधिक लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।